Gurugram News Network – महिला का फोन हैक कर दोस्तों से रुपए ट्रांसफर कराए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता को जब इस बारे में पता लगा तो उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-9 की रहने वाली कंचन अरोड़ा ने बताया कि उन्हें एक नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज करने वाले को खुद को उसकी दोस्त साहिबा अरोड़ा बताया जिसने खुद को कहीं फंसे होने की बात कही और 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाने की बात कही। यह रुपए ट्रांसफर करने के लिए उसने राहुल कुमार महतो नामक व्यक्ति का नंबर दिया।
यह रुपए ट्रांसफर करने के बाद जब उन्होंने अपनी दोस्त साहिबा अरोड़ा से बात की तो सामने आया कि उसका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया है और सभी दोस्तों को मैसेज करके उससे रुपए मांगे जा रहे हैं। इस पर कंचन ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।