Gurugram News Network – दोस्त को बचाना एक छात्र को भारी पड़ गया। करीब आधा दर्जन युवकों ने छात्र को पीट-पीट कर घायल कर दिया। घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर-14 थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रोजका मेव के रहने वाले मनीष यादव ने बताया कि वह पढ़ाई करते हैं। 16 अक्टूबर की दोपहर को वह बस स्टैंड गुरुग्राम आया था। यहां वह अपने दोस्त निपुन, राहुल और मंजीत से मिला और वह चारों बस स्टैँड के पीछे गली में स्नैक्स खाने के लिए चले गए। जब वह दुकान पर पहुंचे तो कुछ युवक आए और निपुन से झगड़ा करने लगे। इस पर वह बीच बचाव कराने आ गया।
आरोप है कि इन सभी आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों में से कुछ को उसने पहचान लिया जिनकी पहचान अभयपुर के रहने वाले अक्की, दमदमा के रहने वाले विशू और कादरपुर के रहने वाले गोलू के रूप में हुई। आरोपियों ने उन्हें इस कदर पीटा कि वह बेसुध हो गए।
लोगों को इक्ट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों की हालत खराब होने के कारण उनके बयान नहीं ले सकी, लेकिन बाद में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।