हरियाणा सरकार ने स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों का किया ऐलान, जारी किया शेड्यूल
शिक्षा निदेशालय ने शीतकालीन छुट्टियां की घोषित, 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
Gurugram News Network- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सरकार ने शेड्यूल जारी कर स्कूलों में शीतकालीन के लिए 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के लिए कहा है। इस संदर्भ में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को निर्देश भेज दिए हैं।
शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक द्वारा पत्र जारी निर्देशों में कहा गया है कि हर साल सर्दियों में 15 दिन के लिए छुट्टी की जाती है। इसी कड़ी में इस बार सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से की जा रही हैं। यह छुट्टियां 15 जनवरी तक होंगी। शेड्यूल के अनुसार इन 15 दिनों तक प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।आपको बता दें कि सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। सुबह शाम ठंड अपना प्रकोप दिखाने लगी है। हरियाणा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने लगा है। ऐसे में अगले सप्ताह तक तापमान में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है। इसके साथ ही धुंध ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए ही हरियाणा सरकार ने छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है।