Gurugram News Network – पीजी संचालक को दी गई सिक्योरिटी राशि वापस मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। पीजी संचालक ने युवक से मारपीट करते हुए उसे अपने जर्मन शेफर्ड नस्ल से कटवाया। इस घटनाक्रम के दौरान आरोपी ने पीड़ित का माेबाइल छीनकर स्विच ऑफ कर दिया। दोबारा रुपए मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पीड़ित ने उद्योग विहार थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले शिवम अग्रवाल ने बताया कि वह सेक्टर-20 में डीवी पीजी में 10 जून से किराए पर रहता था। जिस वक्त उसने पीजी को किराए पर लिया था उस वक्त पीजी के मालिक दिनेश यादव ने उससे 5500 रुपए सिक्योरिटी ली थी। सिक्योरिटी लेते वक्त उसने कहा था कि जब पीजी खाली करोगे तो यह सिक्योरिटी राशि वापस कर दी जाएगी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिनेश को बता दिया था कि वह 11 अगस्त को पीजी खाली कर देगा। इसके लिए उसने 9 अगस्त को दिनेश से सिक्योरिटी की राशि 5500 रुपए वापस मांगी। पहले तो दिनेश ने उसे कुछ देर में यह राशि वापस करने की बात कही, लेकिन बाद में मना कर दिया। आरोप है कि दिनेश ने उससे गाली गलौज करते हुए जर्मन शेफड नस्ल के अपने कुत्ते को उन पर छोड़ दिया जिसने उन्हें बुरी तरह से नोंच लिया। उनके शरीर पर कई जगह कुत्ते ने काट लिया। आरोप है कि कुत्ते ने उनके प्राइवेट पार्ट पर भी काट लिया। इतना ही नहीं आरोपी दिनेश ने उनका मोबाइल छीनकर स्विच ऑफ भी कर दिया। आरोपी ने दोबारा रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।