Gurugram News Network – खेत जुताई को लेकर हुए विवाद में पंचायत का फैसला हक में न आने से नाराज एक परिवार ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित परिवार को घायल कर दिया गया। आरोप है कि आरोपी पक्ष की महिला ने पीड़ित को रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इसकी शिकायत मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सिधरावली के रहने वाले ओम प्रकाश ने बताया कि वह 15 साल से सुशील गुप्ता की जमीन की जुताई कर रहा है। हर साल की तरह उसने इस बार भी ज्वार की खेती मंगवाई थी। सिधरावली के रहने वाले अजय कुमार उनके पास आया और बोला कि इस बार सुशील गुप्ता की जमीन को उसने बटाई पर लिया है। इस पर ओम प्रकाश ने कहा कि उसकी ज्वार की फसल कटाई के बाद वह यह जमीन उसे सौंप देगा। इस पर अजय ने उनके खिलाफ बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस और गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में इस बात का लिखित समझौता भी हो गया।
आरोप है कि फैसले को लेकर एक बार फिर पंचायत हुई जिसमें अजय, जितेंद्र,बेटा नारायण अचानक तैश में आ गए और उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बीच बचाव में पंचायत में मौजूद लोग भी आए, लेकिन वह हटे नहीं। इस दौरान अजय की मां ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।