बीच सड़क गाड़ी रोकी तो आधा दर्जन युवकों ने पीटा
Gurugram News Network – बीच सड़क पर गाड़ी रोककर क्रिकेट किट रखना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। युवक ने अपने दोस्तों को मौके पर बुलाया और पीड़ितों को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। पास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल पहुंचाया। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना के आदर्श नगर के रहने वाले प्रवीण राघव ने बताया कि वह बाइक से क्रिकेट खेलने के लिए भोंडसी गया था। वापस लौटते वक्त वह क्रिकेट की किट अपने भाई की क्रेटा गाड़ी में रखने के लिए भोंडसी के दादी सती मंदिर के पास बने स्पाइस कॉर्नर के पास खड़ा था। कुछ ही देर में उसका भाई आया और उसने गाड़ी सड़क के किनारे पर रोक दी। जब वह गाड़ी में किट रखने लगा तो एक्सयूवी 700 में मनोज, गौरव छोकर व एक अन्य व्यक्ति आए जिन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कहा। अभी वह कुछ समझ पाते कि इन तीनों युवकों ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी। इस पर उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।
आरोप है कि स्कॉर्पियो से आए करीब आधा दर्जन युवकों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया जिसके बाद पास से गुजर रहे लोगों ने एकत्र होकर उन्हें बचाया और सोहना अस्पताल पहुंचाया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सोहना अस्पताल पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।