अपराध
एक दर्जन वारदातों में वांछित 15 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
Gurugram News Network – ऑपेरशन आक्रमण-4 के दौरान लूट/डकैती, चोरी जैसी 1 दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले ईनामी बदमाश सलमान उर्फ सनम को बिजवासन से पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की।
आरोपी ने 21 अगस्त की रात को अपने अन्य हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-37, गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी के कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर डैकेती की थी और 66 बैट्रीयां लूटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ जिला सोनीपत व झज्जर में लूट, डकैती व चोरी इत्यादि अपराधों के 10 अभियोग अंकित है और हरियाणा पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपयों के ईनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।