Gurugram News Network – शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को जागरण से बाहर निकालना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि आरोपी ने उसकी दुकान में ही आग लगा दी। आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अर्जुन नगर के रहने वाले प्यारे लाल ने बताया कि उसने नई बस्ती में याशिका ओल्ड फर्नीचर के नाम से पुराने फर्नीचर की दुकान है। 5 नवंबर को उसने गली नंबर 1 अर्जुन नगर में बाबा खाटू श्याम का जागरण कराया था। इसमें हरीश उर्फ हन्नी शराब पीकर आया था। इस दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति ने हन्नी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद कुछ लोगों ने हन्नी को भड़का दिया और इस घटना से वह रंजिश रखने लगा। आरोप है कि 6 नवंबर की रात को हन्नी ने उनकी दुकान में आग लगा दी। सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि दमकल विभाग ने आग बुझा दी है। इस घटना में पास ही खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।
मामले में जब उन्होंने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि वारदात को अंजाम हन्नी ने ही दिया है। उनकी दुकान के पास लगे कैमरों में हन्नी वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।