Gurugram News Network – चार युवकों से शराब के पैसे मांगना ठेके के सेल्समैन को भारी पड़ गया। चारों ने मिलकर न केवल सेल्मैन को पीटा बल्कि ठेके में भी तोड़फोड़ की। आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों में से दो युवकों को सेल्मैन पहचानता है जो रोजाना ठेके पर आकर उसे शराब में डिस्काउंट देने की बात कहते हैं। मना करने पर उसे मजा चखाने की धमकी भी देते हैं। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मांडी दिल्ली के रहने वाले रिंकू तंवर ने बताया कि वह गांव बालियावास में बने डिसकवरी वाइन ठेके पर दो साल से सेल्समैन के तौर पर नौकरी करता है। उनके ठेके पर रोजाना कुछ युवक आते हैं जो शराब पर डिस्काउंट देने का दबाव बनाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर को वह ठेके पर मौजूद था कि करीब चार युवक आए जिनमें से दो को वह जानता है। इन सभी युवकों ने उनसे शराब की बोतल ले ली और पैसे देने से इंकार कर दिया।
जब उन्होंने पैसे देने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र के दादा हैं जो मर्जी होगी वही करेंगे। इसके साथ ही आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए शराब के ठेके में तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे गए। इसकी सूचना उसने डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।