Gurugram News Network – मामूली विवाद में एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही एसीपी व डीसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार का रहने वाला टौकिर आलम उर्फ लालू खान चक्करपुर गांव में गणेश मंदिर के पास किराए पर रहता था। यह घरों में सफेदी करने का काम करता था। इसके पड़ोस में ही बिहार का रहने वाला वजेर उर्फ उजेर भी रहता है। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में उजेर ने लालू खान को चाकू मार दिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को मैक्स अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल से इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के साथ-साथ एसीपी व डीसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीएलएफ थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिचित मोहम्मद महताब की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।