Gurugram News Network

Here is some scrolling text... right to left

Gurugram News Network – मामूली विवाद में एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही एसीपी व डीसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार का रहने वाला टौकिर आलम उर्फ लालू खान चक्करपुर गांव में गणेश मंदिर के पास किराए पर रहता था। यह घरों में सफेदी करने का काम करता था। इसके पड़ोस में ही बिहार का रहने वाला वजेर उर्फ उजेर भी रहता है। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में उजेर ने लालू खान को चाकू मार दिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को मैक्स अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अस्पताल से इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के साथ-साथ एसीपी व डीसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीएलएफ थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिचित मोहम्मद महताब की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 11 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close