Gurugram News Network-एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने शुक्रवार को करवाई करते हुए हरियााण बिजली वितरा निगम के दो जूनियर इंजीनियर (जेई) को रिश्वत लेने के आरोप में रंगें हाथ गिरफ़्तार किया। एसीबी के दोनों आरोपीयो के ख़िलाफ़ शुक्रवार देर रात एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम थाने में मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों आरोपियों को एसीबी शनिवार कोर्ट मे करेगी।
एसीबी के अनुसार रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर एसीबी ने टीम तैयार की और शुक्रवार को बिजली निगम के जेई अनिल कुमार को 40 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने रंगें हाथों गिरफ़्तार किया। आरोपी अनिल कुमार बिजली का मीटर लगाने का रिश्वत की मांग कर रहा था। वही दूसरी और एसीबी टीम के करवाई करते हुए बिजली निगम के जेई राजबीर को भी 29 हज़ार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया। आरोपी राजबीर ने ट्रांसफ़र बदलने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।
एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने करवाई करते हुए दोनों जेई को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। दोनों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को कोर्ट में आरोपियों मो पेश कर आगामी करवाई की जाएगी।