Gurugram News Network – ओमेक्स मॉल के पास बाइक चोर को पकड़ने गई सेक्टर-50 थाना पुलिस की टीम के हत्थे एक ऐसा अपराधी लग गया जिससे देखकर पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी के पास से पुलिस ने 103 मोबाइल सिम के साथ ही 35 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। जब आरोपी को काबू कर पुलिस पूछताछ कर रही थी तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही दूरी पर उसे काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी शिकायत में सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-51 में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर-49 ओमेक्स मॉल के पास एक युवक अपने साथी के साथ मॉल से बाहर आएगा जो बाइक चोरी की वारदातों में शामिल है। इस पर उन्होंने शक के बिनाह पर युवक को रोक लिया और पूछताछ करने लगे। तभी यह युवक मौका पाकर भाग गए जिन्हें करीब 200 मीटर तक पीछा कर काबू कर लिया।
पूछताछ में एक आरोपी की पहचान भरतपुर राजस्थान के रहने वाले सब्बीर उर्फ साबिर के रूप में हुई। जांच के दौरान आरोपी के पास से 103 मोबाइल सिम व 35 हजार रुपए नकद बरामद हुए जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह धोखाधड़ी करने वालों को यह सिम उंचे दामों में बेचते थे। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आखिर यह सिम कहां से लाते थे और किस तरह से इन सिम को एक्टीवेट कराते थे। अब तक यह कितने लोगों को इस तरह की सिम बेच चुके हैं।