Gurugram News Network – बोलेरो में आए बदमाशों द्वारा ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर लूट किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ट्रक रुकवाने के लिए पहले ड्राइवर को एक्सीडेंट कर गाड़ी भगा लाने की बात कही और बाद में दो युवक ट्रक में सवार हो गए जिन्होंने हथियार के बल पर ड्राइवर को बंधक बना लिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जयपुर के रहने वाले अमृतपाल सिंह ने बताया कि वह गोल्ड कॉर्प ग्लोबल लॉजिस्टिक कंपनी में ड्राइवर है। 8 जुलाई की रात को वह ट्राले में क्रेशर और रोडी लोड करके राजस्थान से हापुड़ जा रहा था। कापड़ीवास के पास दिल्ली की तरफ जब वह फ्लाईओवर चढ़ने लगा तो एक बोलेरो गाड़ी ने उसके आगे लगा दी और एक्सीडेंट करके गाड़ी भगा लाने की बात कही। अभी वह बोलेरो चालक से बात कर रहा था कि दो युवक उसके ट्रक में आ गए जिन्होंने उसे हथियार के बल पर बंधक बना लिया और नीचे उतारकर बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया।
आरोप है कि इन युवकों ने हथियार के बल पर उसका सिर नीचे कर दिया और गुड़गांव की तरफ ले आए जबकि अन्य बदमाश उसके ट्रक को ले गए। जब आरोपियों ने उसका अपहरण किया तो वह मेवाती भाषा में बात कर रहे थे और दो लोगों का नाम शोएब और शारुख पुकार रहे थे। आरोपियों ने जब उसे गुड़गांव में छोड़ा तो उसने इस घटना की जानकारी अपनी कंपनी में दी। मैनेजर के गुरुग्राम पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत बिलासपुर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।