Gurugram News Network - सोसाइटी में पानी सप्लाई करने को लेकर दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई हुई। आरोपियों द्वारा पानी सप्लाई करने वाले कांट्रेक्टर पर राॅड व डंडों से हमला कर दिया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बादशाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में दरबारीपुर के रहने वाले प्रीतम ने बताया कि वह प्राइड सोसाइटी में टैंकर से पानी सप्लाई करता है। शुक्रवार रात को वह बादशाहपुर में मौजूद था तो अचानक रामगढ़ के रहने वाले अजय व दीपक ब्रेजा गाड़ी में आए। आते ही उन्होंने प्रीतम से सोसाइटी में पानी सप्लाई करने से मना किया। जब प्रीतम ने वर्क ऑर्डर मिलने की बात कही तो दीपक, अजय के अलावा अन्य युवकों ने प्रीतम पर रॉड व सरियों से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास रहने वाले लोग एकत्र हो गए जिन्होंने प्रीतम को बचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।