Gurugram News Network – बादशाहपुर क्रिकेट स्टेडियम में एक व्यक्ति के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। मृतक स्टेडियम के गेट पर बनी झुग्गी में सोया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह इस स्टेडियम का चौकीदार था। सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, वीरवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पलड़ा रोड पर बने क्रिकेट स्टेडियम में एक झुग्गी जली हुई है जिसमें एक व्यक्ति भी जला हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता लगा कि यह स्टेडियम गांव पलड़ा के रहने वाले अजीत का है जिसने बादशाहपुर के रहने वाले मोहित से जमीन किराए पर लेकर स्टेडियम बनाया हुआ है।
अजीत ने स्टेडियम की देखरेख के लिए असम के रहने वाले कमल को रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक ने ठंड से बचने के लिए अलाव किया हुआ था। इसी अलाव की चिंगारी से उसकी झुग्गी में आग लग गई और वह जिंदा जल गया। आसपास के ग्रामीणों ने जब जला हुआ शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।