Gurugram News Network – राजीव चौक पर बस अड्डा बनाए जाने की योजना को वर्षों बाद सरकार ने बदल दिया है। अब बस अड्डे के लिए चिन्हित जमीन पर लघु सचिवालय बनाया जाएगा। इन इमारत में लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। टावर ऑफ जस्टिस टावर की तर्ज पर स्टेट ऑफ आर्ट एमसेटिव कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।
जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि लघु सचिवालय में डीसी कार्यालय सहित एसडीएम ऑफिस, आरटीए, तहसील, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यालय हैं जिनमें लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसी लघु सचिवालय में ई दिशा केंद्र भी है जहां लोग सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आते-जाते रहते हैं। वर्तमान में लघु सचिवालय में होने वाली लोगों की भीड़ के कारण हर किसी को पूर्ण सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए ही स्टेट ऑफ आर्ट एमसेटिव कॉम्पलेक्स बनाए जाने की सरकार ने योजना बनाई है। यह कॉम्पलेक्स वर्तमान के लघु सचिवालय के सामने पार्किंग की जमीन पर नाया जाएगा।
आपको बता दें कि इस जमीन पर पहले रोडवेज विभाग द्वारा अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाए जाने की योजना थी। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया था, लेकिन लंबे समय तक इस जमीन पर बस अड्डा नहीं बनाया जा सका। वर्तमान में इस जमीन पर आरटीए द्वारा इंपाउंड किए गए ट्रक व बस को खड़ा किया जाता है। इसके अलावा इसके एक हिस्से में कार पार्किंग भी बनाई गई है ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। जिला उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने यहां लघु सचिवालय बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अगले तीन महीने में पूरी प्लानिंग कर ली जाएगी और धरातल पर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।