फर्जीवाड़ा कर BSF में होना चाहता था भर्ती, पकड़ा गया
Gurugram News Network – फर्जीवाड़ा कर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF में भर्ती होने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को भोंडसी पुलिस ने काबू किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कांस्टेबल परीक्षा के बाद BSF में चल रहे बायोमेट्रिक जांच के दौरान आरोपी के फिंगरप्रिंट दूसरे अभ्यर्थी के रोल नंबर पर पहले ही दर्ज होना पाए गए। इस पर BSF अधिकारियों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत देकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में BSF के प्रीजाइडिंग ऑफिसर कांस्टेबल (TM) परीक्षा बोर्ड-4 चंदन कुमार सिंह ने बताया कि BSF की तरफ से कांस्टेबल पद पर भर्ती निकाली गई थी। इसके पहले फेज के एग्जाम PST/PET के एग्जाम BSF गुरुग्राम में हुए थे। 19 जून को BSF के RTC ग्राउंड में इन सभी कैंडिडेट्स की बायोमेट्रिक जांच चल रही थी। इस दौरान एक युवक फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजीत की बायोमेट्रिक की गई तो उसके फिंगरप्रिंट पहले से मौजूद मिले। जांच के दौरान पता लगा कि उसके फिंगरप्रिंट राम ब्रेस नामक कैंडिडेट के साथ मैच हो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों को सूचना देते हुए भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब BSF के कांस्टेबल भर्ती में फर्जी तरीके से भर्ती होने के लिए कोई पहुंचा हो, बल्कि इससे पहले भी भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को काबू किया है। 10 जून को भी इस तरह से एक आरोपी को काबू किया गया था जो महज 10 हजार रुपए के लिए देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।