ऑटो चलाकर करते थे बंद घरों की रेकी, मौका मिलते ही कर देते थे हाथ साफ
Gurugram News Network- नशे की लत को पूरा करने के लिए घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो ऑटाे चालकों को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान अमन व सुनील के रूप में हुई है। आरोपी चार साल से घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयोग किया गया ऑटो, नकदी, चार मोबाइल व गहने बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
सोहना एसीपी नवीन ने बताया कि यह आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। दिन में ऑटो चलाते वक्त ऐसे मकानों को टारगेट करते थे जो कई दिनों से बंद हो। उस मकान की पूरी तरह से रेकी करने के बाद यह वारदात को अंजाम देते थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछले चार साल से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
आरोपियों ने बताया कि यह ऑटो भी आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी के पैसों से ही खरीदा है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इनसे कई अन्य मामलों का खुलासा होने की भी संभावना है। प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपियों ने 10 वारदातों का खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया है कि वह पिछले दिनों जमानत पर बाहर आए थे और दोबारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे।