Videosदुनियामनोरंजनवायरल

Viral Video: कपल ने शरीर के अंदर डाला चुंबक, पास आते ही चिपक जाते है हाथ, वायरल हुआ Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का और लड़की अपने शरीर के अंदर दो चुंबक डलवाते नजर आ रहे है।

इसके बाद दोनों के हाथ चुंबक की वजह से मिलते दिख रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। सब यही जानना चाहते है कि आखिर इस लड़की और लड़के ने ऐसा क्यों किया? लेकिन इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ आज, जानें 22 की जगह 11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही वर्षगांठ?

वायरल हुआ वीडियो (Viral Video)

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार मैसाचूसेट्स के सैडी (Sadie Riendeau) और उसकी मंगेतर हैना (Hannah Hansman) को बॉडी मॉडिफिकेशन कराना बेहद पसंद है। इसका मतलब ये है कि लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों में धातु की चीजें पहन लेते हैं, या फिर शरीर के अंगों में बदलाव करवाते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DEAXhYbN3LR/?utm_source=ig_web_copy_link

शरीर पर पियर्सिंग करवाने का है शौक

अमेरिका के रहने वाले इस प्रेमी जोड़े को शरीर पर पियर्सिंग और टैटू बनवाना काफी पसंद है। लेकिन इस बार उन्होनें अपने शरीर के अंदर चुंबक डलवाने का फैसला किया। वह एक दूसरे से बेहद प्यार करते है, ऐसे में उन्होनें अपने प्यार के लिए हाथों के अंदर चुंबक डलवाए।

चमड़ी के अंदर डलवाए चुंबक

हाल ही में सैडी और हैना ने 2 छोटे-छोटे चुंबकों को अपने हाथ की चमड़ी के अंदर डलवा लिया और अब जब भी वो अपने हाथों के चुंबकों को पास लाते हैं, तो उनकी चमड़ी चिपक जाती है। इस पर कपल का कहना है कि इस मैगनेट को छूने पर उन्हें दर्द नहीं होता है, बल्कि पता ही नहीं चलता है कि वो हाथ में मौजूद हैं।

2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है Video

इंस्टग्राम पर कपल का ये वीडियो पिछले ही साल दिसंबर के महीने में Sadie Riendeau नाम के चैनल से शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। ये वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: आज 11 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker