कोरोना वायरस

गुरुग्राम में वैक्सीन की कमी, बुधवार को सिर्फ दूसरी डोज़ लगेगी

Gurugram News Network – गुरुग्राम में अब फिर से वैक्सीन की कमी होने लगी है जिसकी वजह से गुरुग्राम में वैक्सीन की पहली डोज़ उपलब्ध नहीं हो पा रही है । बुधवार को भी गुरुग्राम में सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी । वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी सिर्फ 6 जगहों पर लगाई जाएंगी । इसके अलावा स्पूतनिक वैक्सीन की पहली डोज़ सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक में लगाई जाएंगी ।

 

सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक में स्पूतनिक की 100 डोज़ उपलब्ध होंगी जहां पर जो पहले आएगा उसको वैक्सीन की पहली डोज़ दी जाएगी । इसके अलावा 5 जगहों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी जबकि कोविशील्ड की दूसरी डोज़ के लिए सेक्टर 31 में सिर्फ विदेश यात्रा करने वालों के लिए स्पेशल कैंप लगाया जाएगा ।

 

vaccination In gurugram

Sunil Yadav

सुनील यादव गुरुग्राम मीडिया में पिछले 15 साल से सक्रिय पत्रकार हैं । सुनील यादव ने साल 2010 में सबसे पहले GNN News Channel के लिए गुरुग्राम से पत्रकारिता शुरु की । सितंबर 2011 में सुनील यादव India TV न्यूज़ चैनल के साथ बतौर रिपोर्टर जुड़े और लगातार गुरुग्राम जिले के लिए काम करते आ रहे हैं । इंडिया टीवी के अलावा सुनील यादव टाइम्स नाऊ, न्यूज18 इंडिया में भी गुरुग्राम के लिए पत्रकारिता करते हैं । सुनील यादव न्यूज़24, खबरें अभी तक, जनतंत्र टीवी, ईटीवी हरियाणा, ए1तहलका हरियाणा में काम कर चुके हैं । अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते सुनील यादव ने गुरुग्राम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साल 2019 में सुनील यादव ने गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क बतौर एडिटर इन चीफ के तौर पर ज्वाइन किया ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker