शुक्रवार को 58 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी
Gurugram News Network – वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला में शुक्रवार को सभी 58 ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त 58 केंद्र में से 08 केंद्र कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए आरक्षित किए गए है। वही एक केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी।
जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।
जिन नागरिकों को कोविशिल्ड की पहली डोज़ लगवानी है वह निम्नलिखित केंद्रों आंगनवाड़ी केंद्र गदाईपुर, कम्युनिटी सेंटर कासन, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिवाजी नगर, सी एस पब्लिक स्कूल राम विहार, चौपाल दौलताबाद कॉलोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, शिव मूर्ति गोल चक्कर, गांव जराउ अनीता आंगनवाड़ी, एसडीएच हेलीमंडी, वेगा स्कूल सेक्टर 48, सब सेंटर राठीवास, कम्युनिटी सेंटर कादीपुर, पीएचसी पटेल नगर,एंबिएंस मॉल, रामनगर की धर्मशाला पटेल नगर, राधास्वामी बसई, घगोला सीएचसी,सिविल हॉस्पिटल सेक्टर 10, दरबारीपुर आंगनबाड़ी, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी,वृद्धाश्रम मारुति कुंज, झटोला सब सेंटर, कम्युनिटी सेंटर सुखराली, हनुमान मंदिर अशोक विहार फेस 1, मोहम्मदपुर खांडसा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गीता भवन न्यू कॉलोनी, कम्युनिटी सेंटर वजीराबाद, पीएचसी गढ़ी हरसरू, ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल गली नंबर 6 राजीव नगर, चौपाल नाहरपुर रूपा, सब सेंटर सरहौल, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23 सहित पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर कोविशिल्ड का अपना पहला टीका लगवा सकते हैं।उपरोक्त सभी केंद्रों पर सौ-सौ की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।
डॉ सिंह ने बताया कि जिन नागरिकों को कॉवेक्सिन लगवानी है। उनके लिए 08 केंद्र बनाए गए है जो इस प्रकार है। बड़ी माता मंदिर दरबारीपुर रोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा,एचडीएफसी स्कूल सेक्टर 57, कम्युनिटी सेंटर मानेसर गांव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर, चौपाल गांव खेड़ा खुर्रमपुर, साईं मंदिर साईं कुंज न्यू पालम विहार व कम्युनिटी सेंटर चौमा।
ऊपरोक्त केन्द्रों में पहली डोज़ केवल बड़ी माता मंदिर दरबारीपुर रोड,एचडीएफसी स्कूल सेक्टर 57, मानेसर गांव कम्युनिटी सेंटर, साई मंदिर साई कुंज न्यू पालम विहार पर ही उपलब्ध होगी। बाकी सभी केन्द्रों पर दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। ऊपरोक्त सभी केन्द्रों पर संबंधित वैक्सीन के सौ-सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।
इस आयु वर्ग के वह लोग जो शिक्षा,नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने के लिए चयनित है। उनके लिए सेक्टर 31 में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट उपलब्ध है। इसके साथ ही इस केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में 200 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।