वैक्सीन लगवाने के 24 दिन बाद भी नहीं मिला सर्टिफिकेट, कैसे लगेगी दूसरी वैक्सीन
Gurugram News Network – गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों शहर में वैक्सीन का मेगा ड्राइव चलाकर शहरवासियों को राहत तो दी, लेकिन ये राहत अब लोगों के लिए आफत बन गई है। मेगा ड्राइव पहली डोज़ लगवाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल में ज्यादातर लोगों का रजिस्ट्रेशन नही हुआ । ऐसे में उन लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई जिनका दूसरी डोज़ लगवाने के समय नजदीक है अथवा जिन्होंने वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अपने कार्यालय में जमा कराकर ड्यूटी जॉइन करनी है । विभाग की इस लापरवाही के कारण वैक्सीन लगवा चुके लोगों का सही आंकड़ा भी आला अधिकारियों समेत राज्य व केंद्र सरकार तक नहीं पहुच पा रहा है।
डीएलएफ फेज 3 निवासी अंकुल कुमार ने बताया कि जून माह में स्वास्थ्य विभाग के मेगा ड्राइव के दौरान उन्होंने अपने परिवार समेत क्षेत्र के एक स्कूल में बनाये गए सेंटर पर वैक्सीन लगवाई थी। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के अधिकारियों को आधार कार्ड भी उपलब्ध करवाए थे। वैक्सीन लगवाने के 24 घंटे बाद केवल एक ही सदस्य के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन का मैसेज आया, लेकिन शेष 4 सदस्यों समेत उनके मकान में किराए पर रहने वाले अन्य लोगों का रजिस्ट्रेशन आज तक नही आया।
उन्होंने आरोप लगाया कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन अपडेट करवाने व पहली डोज़ का सर्टिफिकेट लेने के लिए वह नाथुपुर UPHC में कई चक्कर लगा चुके है। UPHC से उन्हें चीफ मेडिकल अफसर (CMO) आफिस भेज दिया गया, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नही हुआ।
वही इस मामले में कोविड वैक्सीन के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह का कहना है कि ड्राइव के दौरान कुछ लोगो के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में दिक्कत आई थी। इन्हें संबंधित UPHC में भेज कर रिकॉर्ड व टीकाकरण की डेट देने को कहा गया है, जिसके बाद इनका रिकॉर्ड अपडेट कर दिया जाएगा।