यूनिक्लो ने साइबर हब में खोला अपना दूसरा स्टोर
भारत जापानी ग्लोबल अपेरेल रीटेलर यूनिक्लो ने आज दोपहर 1 बजे गुरूग्राम स्थित डीएलएफ साइबरहब में अपने दूसरे स्टोर का लॉंच किया। इसी साल वसंत कुंज के एम्बिएन्स
मॉल में पहले स्टोर की सफल शुरूआत के बाद कंपनी ने भारत में अपना दूसरा स्टोर खोला है, जो अपनी तरह की अनूठी अवधारणा के साथ शहर के कोरपोरेट हब में एक प्रीमियम सोशलाइज़िंग ज़ोन उपलब्ध कराएगा। 12,200 वर्गफीट में फैला यह स्टोर अपने बेहतरीन डिज़ाइन, उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स के साथ गुरूग्राम के उपभोक्ताओं को खरीददारी का नया और अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। स्टोर के लॉंच पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए टोमोहीको सेई, सीईओ, यूनिक्लो इण्डिया ने कहा, ‘‘भारत में अपनी शुरूआत के दो
महीनों के अंदर अपना दूसरा स्टोर लॉच करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। साइबरहब एक बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है, जहां सभी वर्गों, संस्कृतियों के लोग आते हैं, अपने मेड फॉर ऑल दृष्टिकोण के साथ यूनिक्लो हर तरह के उपभोक्ताओं को विविध अनुभव प्रदान करेगा। हमें विश्वास है कि यूनिक्लो द्वारा पेश किए गए उच्च गुणवत्ता के परिधान हर व्यक्ति को पसंद आएंगे, इन परिधानों को हम लाईफवियर कहकर पुकारते
हैं।’’
डीएलएफ के साइबरहब में स्थित यूनिक्लो पुरूषों, महिलाओं, बच्चों और छोटे बच्चों के लिए यूनिक्लो लाईफवियर परिधान उपलब्ध कराएगा जो सादगी और गुणवत्ता के जापानी मूल्यों पर आधारित होंगे। इसमें यूनिक्लो के प्रतिष्ठित यूनिक्लो प्रोडक्ट भी शामिल हैं जैसे आधुनिक और फंक्शनल अल्ट्रा लाईट डाउन, ऊनी परिधान, पाईल की लाइनिंग से युक्व स्वैट कलेक्शन, फलालेन कलेक्शन और हीटटेक गारमेन्ट्स। इसके अलावा प्रीमियम फैब्रिक जैसे डेनिम, कशमीरी और बेहतरीन मेरिनो से बने परिधान भी स्टोर में उपलबध होंगे। स्टोर स्मार्ट केज़ुअल वियर से लेकर ऑफिस वियर तक की व्यापक रेंज पेश करेगा, जिसमें महिलाओं के लिए रेयॉन के ब्लाउज़ तथा पुरूषों एवं महिलाओं दोनों के लिए इज़ी बॉटम भी शामिल होंगे।
कुल 12200 वर्गफीट रीटेल स्पेस में फैला यह दो मंज़िला स्टोर अपने शानदार डिज़ाइन के साथ उपभोक्ताओं को खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। स्टोर का डिज़ाइन आस पास की इमारतों को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर तेयार किया गया है जो अपने आप में बेहद प्रभावी है। 10 मीटर उंची छत के साथ स्टोर उपभोक्ताओं को खूब लुभाता है। 2000 वर्गफीट में फैले विशेष यूटी कॉर्नर को स्टेनलैस स्टील और एलईडी टिकर से बनाया गया है, जो एक कोने से दूसरे कोने तक फैला है।
इसके अलावा टी के आकार की सीढियां आपको स्टोर की पहली मंज़िल तक ले जाती हैं जहां पुरूषों और महिलाओं के लिए बेहतरीन कलेक्शन पेश किया गया है। इसके अलावा नया स्टोर यूनिक्लो इण्डिया अपनी बेहतरीन नेबरहुड गाईड के साथ स्थानीय संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जो स्थानीय समुदायों के प्रयासों को उजागर करता है और उन्हें हमारे उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है। साइबरहब स्टोर के लॉंच के पहले दिन यूनिक्लो अपने स्टोर में आने वाले पहले 200 उपभोक्ताओं को मुफ्त बैग भी देगी।
इसके अलावा 6 दिसम्बर से पहले यूनिक्लो इण्डिया ऐप डाउनलोड करने वाले हर उपभोक्ता को रु500 के वैलकम कूपन भी दिए जाएंगे। उपभोक्ता यूनिक्लो डीएलएफ साइबरहब स्टोर में 28 नवम्बर से 6 दिसम्बर के बीच कम से कम रु 4000 की खरीददारी पर ये कूपन पा सकते हैं। स्पेशल ऑफर के तहत यूनिक्लो रेयॉन ब्लाउज़ और नॉन आयरन शर्ट पर एक्सक्लूज़िव लिमिटेड डील्स भी लेकर आया है, उपभोक्ता 28 दिसम्बर से 1 दिसम्बर के लिए इस एक्सक्लुज़िव डील का लाभ उठा सकते हैं।