सैम विलियम्स बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर फैशन कोरियोग्राफर
गुरुग्राम न्यूज नेटवर्क – ट्रांसजेंडर सैम विलियम्स को देश की पहली ट्रांसजेंडर फैशन कोरियोग्राफर का अवार्ड दिया गया है । सैम विलियम्स को ये अवार्ड मशहूर अभिनेत्री और कथक डांसर सुधा चंद्रनन ने दिया है । सैम विलियम्स का कहना है कि ये उनके सपना पूरा होने जैसा है । सैम विलियम्स को ये अवार्ड ज़ूमडेल्ही एवरेस्ट अवार्ड 2019 में दिया गया है ।
सैम विलियम्स एक फैशन कोरियोग्राफर हैं और कई बडे ब्रांड, डिजाइनर्स, कॉरपोरेट कंपनीज़ और साउथ इंडियाकी फिल्मों के लिए काम कर चुकी हैं । सैम विलियम्स बचपन से ही बड़ी प्रभावी रही हैं । साल 1992 में सैम विलियम्स ने केजी क्लास में टॉप किया था उसके बाद साल 1998 से ही छोटी उम्र में ही अपने परिवार के लिए काम करना और पैसा कमाना शुरु कर दिया था ।
साल 2000 में सैम विलियम्स कोलकाता में टॉप 3 कोरियोग्राफर की लिस्ट में शामिल हो गई थी । सैम विलियम्स पहली ऐसी फैशन कोरियोग्राफर हैं जिन्होने साउथ इंडियन फिल्मों के भगवान रजनीकांत के साथ काम किया इनके अलावा कमल हसन और दीपिका पादूकोन के साथ साल 2005 में भी विलियम्स काम कर चुकी हैं । सैम विलियम्स देश की पहली ऐसी ट्रांसजेंडर हैं जो फैशन इंडस्ट्री में कोरियोग्राफी करती हैं ।