पानी की लाइन से रोका अंडरपास निर्माण का कार्य
Gurugram News Network- नए व पुराने गुरुग्राम में बिना बाधा आवागमन करने के लिए धनवापुर फाटक पर बनाए जा रहे अंडरपास निर्माण में पानी की लाइन बाधा बन गई है। रेलवे की तरफ से लाइन के नीचे ब्लॉक बनाकर लगाए जाने का कार्य किया जाना है जिसके बाद शेष कार्य को लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जाएगा। यदि पेयजल लाइन शिफ्ट करने व रेलवे द्वारा किया जाने वाला कार्य समय पर पूरा हो जाता है तो जुलाई माह में इस अंडरपास को आम जन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
PWD द्वारा अंडरपास निर्माण का कार्य करीब 48 फीसदी पूरा कर लिया गया है। यह कार्य सूर्य विहार की तरफ से पूरा किया गया है जबकि धनवापुर की तरफ से इस कार्य को किए जाने के दौरान पानी की लाइन को शिफ्ट किया जाना है। इस लाइन को भी ठेकेदार द्वारा शिफ्ट किया जाने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन पाइपलाइन का स्टॉक खत्म हो जाने के कारण कार्य रुक गया है। इस पेयजल लाइन शिफ्ट होने के बाद रेलवे द्वारा रेलवे लाइन के नीचे सीमेंट ब्लॉक बनाकर लगाए जाएंगे जिसमें से ट्रैफिक आवागमन हो सकेगा।
रेलवे द्वारा ब्लॉक लगाने का कार्य पूरा करने के बाद ही PWD द्वारा शेष बचा हुआ कार्य किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयास है कि अंडरपास निर्माण का कार्य जुलाई तक पूरा कर लिया जाए। अब तक इस कार्य पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
इस अंडरपास के शुरू होने के बाद सबसे अधिक फायदा पुराने गुरुग्राम से द्वारका एक्सप्रेसवे जाने में आसानी होगी। इसके साथ ही दौलताबाद व बसई फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा। इसका सबसे अधिक फायदा सेक्टर-102 से 115 के बीच रहने वाले निवासियों को होगा। अब तक पुराने गुरुग्राम से सेक्टर-102 से 115 तक जाने वाले निवासियों को दौलताबाद फ्लाईओवर पर जाम में फंसे रहना पड़ता था। इसके अलावा जो लोग धनवापुर फाटक का प्रयोग करते थे उन्हें फाटक बंद होने की स्थिति में न केवल यहां लंबे समय तक इंतजार करना होता है बल्कि यहां जाम लगने के कारण परेशान होना पड़ता है। PWD के XEN पुनीत कुमार ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक पाइप आ जाएंगे, जिसके बाद रुका हुआ निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो जाएगा।