Gurugram News Network – कबाड़ में ट्रक खरीद रहे एक युवक से रुपए लेकर ट्रक न देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने अपनी राजनीतिक पहुंच उंची होने की धोंस दिखाई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत लेकर वह भोंडसी थाना पुलिस गए, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने की बजाय उल्टा पीड़ित को ही धमका दिया। इस पर पीड़ित ने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव रिठ्ठ नगीना के रहने वाले आरिफ ने बताया कि उन्होंने दो ट्रक कबाड़ में खरीदने के लिए महिंद्रा श्रीराम फाइनेंस भोंडसी यार्ड के मालिक मोनू उर्फ सूखा खटाना व हवा सिंह मलिक से बात की। दोनों ट्रकों का सौदा साढ़े 6 लाख रुपए में तय हुआ। इसके बाद 15 जून 2022 को उन्होंने सूखा के कहने पर 1 लाख 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। 18 जून 2022 को 10 हजार मांगे।
16 सितंबर 2022 को सूखा ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया और 2 लाख नकद व 3 लाख 20 हजार रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा। यहां पहुंचते ही उन्होंने 2 लाख रुपए नकद ले लिए। इस पर उन्होंने गाड़ी देने के लिए कहा तो दोनों ने बहाना बना दिया कि गाड़ी के दस्तावेज तैयार नहीं हुए। 10 जुलाई 2022 को हवा सिंह व मोनू ने ट्रक पार्किंग के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे। आरोप है कि रुपए देने के बाद भी आज तक उन्हें ट्रक नहीं दिए गए। जब आरिफ ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने यह रुपए देने से भी इंकार कर दिया।
आरोपियों ने अपनी राजनीतिक पहुंच उंची होने की धोंस दिखाते हुए उसे धमका दिया। इसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर भोंडसी थाने में गया, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने गृहमंत्री हरियाणा अनिल विज को शिकायत दी। शिकायत के बाद अब शुक्रवार देर शाम को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।