मैनेजर से छीना मोबाइल, कार चालक की मदद से 2 किमी दूर पकड़ा 1 स्नेचर
Gurugram News Network- द्वारका एक्सप्रेसवे पर काॅल सुनने के लिए रुके एक मैनेजर से बाइक सवार दो स्नेचरों ने मोबाइल छीन लिया I पीछे से आ रहे एक कार चालक ने यह नजारा देखा तो मैनेजर को अपनी कार में बैठाकर स्नेचरों का पीछा किया I करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार चालक व मैनेजर ने एक स्नेचर को बाइक समेत पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू कर मोबाइल बरामद कर लिया I बजघेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है I
हनुमानगढ राजस्थान निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह पालम विहार फेज-2 की लुमानी होम्स सोसाइटी में रहते हैं I वह आकाशदीप पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं I 28 अगस्त की दोपहर को वह सेक्टर-68 गए थे I वापस आते वक्त शाम करीब सवा 4 बजे द्वारका एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 63 के पास उनके दोस्त की काॅल आई I काॅल सुनने के लिए वह रुके तो बाइक पर दो युवक आए और उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए I इस पर पीछे से आ रही एक कार रुकी जिसने उन्हें अपने साथ कार में सवार कर लिया और आरोपियों का पीछा किया I
करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उन्होंने बाइक को पकड़ लिया I बाइक रुकते ही एक आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि बाइक चालक को उन्होंने मौके पर काबू कर छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया I इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी I मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बाइक समेत काबू कर लिया I आरोपी की पहचान बिहार निवासी प्रवेश मिश्रा के रूप में हुई I पूछताछ में आरोपी के फरार हुए साथी की पहचान छल्ला के रूप में हुई I पुलिस ने केस दर्ज कर प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया I पुलिस मामले की जांच कर रही है I