Gurugram News Network – तस्करी के लिए मेवात ले जाए जा रहे दो नंदी को गौ रक्षकों की टीम ने मुक्त कराया है। टीम ने एक आरोपी काे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है जिसकी पहचान पानीपत के समालखा के रहने वाले जगपाल के रूप में हुई है। भोंडसी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गौ रक्षक अभिषेक गौड ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग सोहना रोड से घामडौज टोल होते हुए दो नंदी गौकशी के लिए मेवात ले जाएंगे। सूचना के आधार पर उन्होंने काउ प्रोटेक्शन फोर्स के साथ घामडौज टोल के पास नाकाबंदी कर दी।
टीम ने जांच के दौरान एक बंद बॉडी के मिनी ट्रक को पकड़ा जिसमें दो नंदी थे। इस दौरान मिनी ट्रक में मौजूद एक आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे को टीम ने काबू कर लिया जिसकी पहचान समालखा के जगमाल के रूप हुई। टीम ने मुक्त कराए गए नंदी को सिलानी गौशाला में छोड़ दिया है। वहीं, घटना की सूचना पाते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।