Gurugram News Network – डीएलएफ थाना क्षेत्र के एक नामी होटल के दो कर्मचारियों द्वारा होटल प्रबंधन के साथ 28 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि होटल में रोजाना आने वाले कैश को आरोपियों ने बैंक में जमा नहीं कराया। आरोपियों ने साजिश के तहत मई महीने में नौकरी भी छोड़ दी। इसकी शिकायत होटल प्रबंधन ने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में होटल लैमन ट्री के फाइनेंस मैनेजर अनिल कुमार ने कहा कि उनकी कंपनी में दिल्ली के रहने वाले विवेक शर्मा और तरूण रावत नौकरी करते थे। मई महीने में इन्होंने नौकरी छोड़ दी। इनके जाने के बाद जब कंपनी के खातों को जांचा गया तो इनमें कई गड़बड़ी मिली।
उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा होटल में आने वाले कैश को बैंक खाते में जमा ही नहीं कराया। यह भी जांच के दौरान पाया गया कि उन्होंने खातों में कई फर्जी एंट्री भी की हुई हैं। दोनों ने करीब 28 लाख का फ्रॉड किया है। उन्होंने कई बार इन दोनों आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों से किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पाया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।