Gurugram News Network – गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा कथित पुलिसकर्मी बनकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उन्हें स्कूटी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगे होने की बात कहकर 10 हजार रुपए जुर्माना भरने की बात कही और सेटलमेंट करने के नाम पर 5 हजार रुपए गूगल पे पर ट्रांसफर करा लिए। इसके साथ ही जांच के दौरान पीड़ित का कीमती सामान भी बैग से निकाल लिया। शिकायत के आधार पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बिहार के रहने वाले अहिंसा आकाश ने कहा कि वह न्यू अशोक विहार दिल्ली में रहते हैं और नोएडा में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह अपने ऑफिस के काम से सेक्टर-39 साइबर पार्क किसी काम से आया था। 3 मार्च की सुबह वह अपना काम खत्म कर स्कूटी से जा रहा था तो सेक्टर-40 की सर्विस रोड पर दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और बताया कि वह सीआईए से हैं। उनकी स्कूटी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है।
इसलिए उनका 10 हजार रुपए का चालान होगा। यदि मामला मैनेज करना है तो पांच हजार रुपए का भुगतान कर दो। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाई अभिनव आकाश को फोन किया और गूगल पे पर 5 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनका बैग चेक किया। इस दौरान आरोपियों ने उनके बैग से करीब 10 हजार रुपए कीमत का इयर फोन निकाल लिया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।