Gurugram News Network – चाय के 33 रुपए को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन युवकों द्वारा एक चाय की दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही कर्मचारी को पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा चार के 45 रुपए मांगे गए थे, लेकिन आरोपी उसे 12 रुपए देना चाह रहे थे। सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कानपुर देहात के रहने वाले साहिल ने बताया कि वह पुराना दिल्ली रोड पर बने पंढरपुरी चाय की दुकान पर नौकरी करते हैं। यह दुकान अभिनव शुक्ला की है। 2 मार्च की शाम को वह दुकान पर थे कि तीन युवक आए जिन्होंने उनसे चाय पी। चाय पीने के बाद साहिल ने युवक से 45 रुपए मांगे।
आरोप है कि युवकों ने उसे 12 रुपए देने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि तीनों युवक उस वक्त तो चाय के पैसे पेटीएम से देकर चले गए, लेकिन करीब आधे घंटे बाद तीनों युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ आए और उनसे मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने लगे। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।