अपराध

रूमाल में एक रुपए बांध महिला से गहने ले गए आरोपी

Gurugram News Network- महिला के साथ धोखाधडी कर गहने ठगने का मामला सामने आया है I राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है I

 

rishtey ncr

सूरत नगर निवासी इंदु देवी ने बताया कि वह 15 जून को अपने बेटे के साथ जा रही थी तो जारा आवास सोसाइटी के पास दो युवक मिले I दोनों ने स्वयं को महिला का परिचित बताते हुए उन्हें कपड़े में बंधे हुए एक लाख रुपए देकर अगले दिन ले जाने की बात कही I

 

Urbn plus

 

इस दौरान सुरक्षा के नाम पर महिला के कान की बाली व मंगलसूत्र लेकर एक रूमाल में बांध दिया I इसे महिला को देने की बात कहते हुए धोखे से गहनों का रूमाल बदल लिया I जब घर आकर जांच की तो पाया कि रुमाल में गहनों की बजाय एक रूपए थे I जब रुपयों का पैकेट खोला तो उसमें कागज की गड्डी थी I इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker