सड़क हादसे में दो लॉ स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत
Gurugram News Network- तेज़ रफ़्तार ने एक बार फिर दो परिवारों की खुशियों को छीन लिया। DLF फेज 1 एरिया में तेज रफ्तार हौंडा सिटी गाड़ी संतुलन खोकर दीवार से जा टकराई। इस घटना में लॉ की 2 छात्राओं ने दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए फोर्टिस अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने IPC 279, 304A के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास कोई CCTV नही है, इसलिए दुर्घटना के असल कारणों का पता नही लग पाया है।
पुलिस के मुताबिक, सुशांत लोक फेज-1 निवासी सिद्धार्थ कपूर ने बताया कि उनकी भांजी निहारिका सिंह (21) गुरुग्राम के नामी कॉलेज में लॉ की छात्रा थी। मंगलवार रात को अपनी दोस्त चंदन नगर निवासी वंशिका (21) के साथ किसी कार्य से अपनी हौंडा सिटी गाड़ी गई थी। जब वह सिकंदरपुर मार्बल मार्केट के पास पहुंची तो उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते ही DLF फेज-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हौंडा सिटी गाडी तेज रफ्तार से जा रही थी। मार्बल मार्केट के पास गाडी का संतुलन बिगड़ गया और पहले गाड़ी की साइड एक दीवार से टकराई। बाद में की ब्रेक लगने लगी, लेकिन गाड़ी सामने से दूसरी दीवार में जा टकराई। लोग दौड़कर गाड़ी की तरफ पहुंचे देखा कि गाड़ी में दो लडकियां मौजूद हैं। इसमें से गाडी चला रही निहारिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि वंशीका गंभीर रूप से घायल थी।
इसकी सूचना पुलिस को देते हुए दोनों को एंबुलेंस से फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत निहारिका को मृत घोषित कर दिया जबकि वंशिका का गंभीर हालत में इलाज शुरू कर दिया। वंशिका ने इलाज के दौरान कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद सामने आएगा कि गाड़ी का एक्सीडेंट किस तरह से हुआ है।