Gurugram News Network- शहर में रविवार व सोमवार को आए आंधी-तूफान ने दो ज़िन्दगियां निगल ली। बारिश से बचने के लिए सोहना के गांव रायसीना में एक दुकान के बाहर खड़े युवक पर यूनिपोल गिर गया जबकि हरिनगर में छत की दीवार 12 साल के बच्चे पर गिर गई। दोनो ने अलग अलग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। भोंडसी व सेक्टर 37 थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 304ए के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक, गांव धुनेला निवासी आरिफ ने बताया कि वह रायसीना मोड़ पर मुर्गे का मांस बेचता है। रविवार को वह दुकान में मुर्गों को जाल में बंद कर घर चला गया था। शाम करीब 5 बजे वह अपने भाई तारीफ के साथ मुर्गों को दाना डालने आये थे। वापस लौटते वक्त तेज़ बारिश शुरू हो गई।। बारिश से बचने के लिए वह क्यूकर बाजार के बाहर खड़े हो गए। इस दौरान आशियाना अनमोल कंपनी का विज्ञापन यूनिपोल आंधी से गिर गया जिसके नीचे तारीफ दब गया। इस घटना में उसे सिर में चोट लगी, जिसे इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
वहीं हरिनगर निवासी अमित लाल दास ने बताया कि रविवार को आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान उनकी पिछली गली में रहने वाले बच्चू सिंह के घर की छत की दीवार व उसके साथ वाले मकान की छत गिर गई। दीवार नीचे खड़े उनके 12 साल के बेटे अभिषेक पर गिरी जिसमे वह घायल हो गया। घायल को वह नागरिक अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सोमवार को अभिषेक ने दम तोड़ दिया। अमित लाल ने आरोप लगाया कि मकान की दीवार बिना पिलर के बनी थी जिसे ठीक करवाने को कई बार उन्होंने बच्चू सिंह व अपने मकान मालिक मिन्दर गुर्जर को कहा था, लेकिन उन्होंने रुपए न होने की बात कहकर दीवार ठीक करवाने से इनकार कर दिया। इनकी लापरवाही से ही ये हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।