Gurugram News Network- लॉकडाउन में मांस खाने का ऐसा जुनून चढा कि दो लोगों ने लुप्त हो रही प्रजाति के उल्लू व कबूतर को मार दिया I गांव नाथुपुर में हुई वारदात की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे I अधिकारियों ने मौके से दोनों लोगों को काबू कर नियमानुसार कार्रवाई की है I अधिकारियों ने आरोपियों से उल्लू व कबूतर के शव भी बरामद किए हैं I औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अधिकारियों ने दोनों के शव जमीन में दबा दिए हैं I
वन्य जीव अधिकारी राजेश चहल ने बताया कि सोमवार को सूचना मिलने के बाद टीम गांव नाथुपुर पहुंच गई I टीम ने मौके पर जा कर जांच की तो पाया कि जिन लोगों ने कबूतर व उल्लू को मारा है वह दोनों झारखंड के निवासी हैं I पूछताछ में सामने आया कि उन्हें मांस खाने का शौक है I लॉकडाउन में जेब खाली होने के कारण वह मांस खरीद नहीं पा रहे थे I ऐसे में वह अरावली में जाकर पक्षी मारकर लाने लगे और उसका मांस पकाकर खाने लगे I
अरावली में पक्षियों के मारे जाने की सूचना एक गैर सरकारी संस्था को भी लगी थी जिन्होंने भी अरावली में नजर रखनी शुरू कर दी I सोमवार को गैर सरकारी संस्था के सहयोग से यह आरोपी काबू आ पाए I इन आरोपियों पर नियमानुसार छह हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, जिसे आरोपियों ने मौके पर ही भर दिया जिसके कारण अधिकारियों ने इनका चालान करने के बाद छोड दिया I इसके साथ ही इन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई है I