Gurugram News Network- गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे कलयुगी भतीजे को उसके साथी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसने जमीन के विवाद में अपने ही चाचा काे गोलियों से भून दिया था। आरोपी ने अपने साथी को इस वारदात को अंजाम देने के लिए 20 लाख रुपए देने का वादा किया था। इसमें से वह सात लाख रुपए दे चुका था। आरोपियों की पहचान इस्लामपुर के रहने वाले विकास उर्फ विक्की व उसके साथी मथुरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुन्ना पंडित के रूप में हुई है।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी विक्की ने पूछताछ में बताया कि उसने पहले भी अपने चाचा को मारने का प्रयास किया था, लेकिन उसका चाचा रामकरण बच गया था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में उसकी मुलाकात मुन्ना पंडित से हुई जिसके साथ मिलकर उसने अपने चाचा की हत्या कर दी। वारदात के बाद से वह मुन्ना के साथ फरार चल रहा था जबकि वारदात में शामिल विक्की का भाई निक्की व चार अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसने बताया कि पारिवारिक जमीन के विवाद में उसने वारदात को अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी मुन्ना पंडित के खिलाफ चोरी करने के संबंध में 18 केस फरीदाबाद में दर्ज हैं तथा आरोपी विकास उर्फ विक्की के खिलाफ हत्या के प्रयास के संबंध में 1 केस थाना सदर, गुरुग्राम में दर्ज है। आपको बता दें कि आरोपियों ने 31 जुलाई 2018 को इस्लापुर में रामकरण नामक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस वक्त सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि यह दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।