Gurugram News Network- गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले तीन आरोपियों को बजघेड़ा थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान जींद निवासी बिजेंद्र उर्फ कोकी, रोहतक निवासी कर्मबीर व हरकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों को द्वारका एक्सप्रेसवे से काबू करने का प्रयास किया था, लेकिन एक आरोपी ने पुलिसकर्मी के सिर पर नुकीली वस्तु से वार कर दिया था जिसके बाद भी पुलिस ने मौके से बिजेंद्र और कर्मबीर को काबू कर लिया था। मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी हरकेश को पुलिस ने रोहतक से काबू किया है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि 22 दिसंबर को बजघेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चार युवक बाइक पर सवार होकर सराय अलावर्दी से बजघेड़ा की तरफ जाएंगे। चारों ही युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड है। इस पर टीम ने जब उन्हें काबू करने का प्रयास किया तो वह द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ भाग खड़े हुए। आरोपियों की बाइक फिसलने के बाद वह सभी भागने लगे तो पुलिसकर्मियों ने दो आरोपियों को काबू कर लिया था जिसमें से एक आरोपी ने पुलिसकर्मी पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था। घायल होने के बाद भी पुलिसकर्मी ने उसे नहीं छोड़ा और काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक बैग बरामद किया था जिसमें पेचकर, सिक्के व अन्य सामान था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने एक अन्य साथी हरकेश की गिरफ्तारी कराई और बताया कि उन्होंने क्षेत्र में करीब तीन दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। सर्दी के मौसम में कोहरा पड़ने के बाद वह सक्रिय हो गए थे।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि बिजेंद्र और कर्मबीर दोनों ही अक्टूबर महीने में जेल से बाहर आए थे। जेल से बाहर आने के बाद वह दोबारा वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने जिन वारदातों का खुलासा किया है उनकी निशानदेही कराई जा रही है।