TVS and OLA Discount Offer : 100 फीसदी कैशबैक ऑफर का जल्द उठाएं लाभ
TVS and OLA Discount Offer : नया साल शुरु होने से पहले कई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैनुफैक्चरिंग करने वाली कंपनियां अपने-अपने EV बम्पर डिस्काउंट
TVS and OLA Discount Offer : नया साल शुरु होने से पहले कई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैनुफैक्चरिंग करने वाली कंपनियां अपने-अपने EV बम्पर डिस्काउंट दे रही हैं। साथ ही TVS के स्कूटर पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर भी मिल रहा। आप सब जल्द ही ऑफर इस ऑफर का लाभ उठा लें।
साल 2024 खत्म होने से पहले इस आने वाले नए साल कई सारे स्कूटर-बाइक और कारों के दाम बढ़ने वाले हैं। बीएमडब्ल्यू, टोयोटा और मारुती अपने कार और बाइक की प्राइसेस में बढ़ोतरी को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर चुकी हैं। वहीं, कई सारी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैनुफैक्चरिंग कंपनियां अपने वाहनों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आप जल्दी से इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। आइये आगे TVS and OLA Discount Offer की डिटेल्स को जानते हैं।
TVS Cashback Discount Offer
TVS iQube पर जबरदस्त कैशबैक ऑफर दिया जा रहा। TVS iQube की 4.50 लाख यूनिट्स बिक्री हो चुकी है। TVS द्वारा iQube पर 100 फीसदी कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। TVS iQube का यह कैशबैक ऑफर 12 दिसंबर, 2024 से 22 दिसंबर, 2024 तक ही सीमित है। TVS के इस ऑफर में जो भी कस्टमर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं या फिर बुकिंग करते हैं उनको इस स्कूटर पर 100 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। साथ ही इस स्कूटर पर 30 हजार रुपये तक का लाभ पा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 वर्ष या फिर 70 हजार किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी। आपको बता दें TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 89,999 रुपये की एक्सशोरुम कीमत है।
OLA S1 Cashback Discount Offer
इंडियन मार्केट में OLA के स्कूटर की काफी डिमांड है। OLA के स्कूटर पर अक्टूबर-नवंबर में काफी शानदार बेनिफिट्स मिली थी और दिसंबर में भी काफी जबरदस्त बेनिफिट्स मिल रही है। OLA S1 स्कूटर पर छ हजार रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं और इसी के इस स्कूटर पर 16 हजार रुपये तक के ऑडिशन लाभ भी मिल रहे। आपको बता दें OLA S1 स्कूटर की एक्सशोरुम कीमत 69,999 रुपये से शुरु हैं। आप जल्दी से इस ऑफर का लाभ उठाएं और अपने घर में एक नए स्कूटर की एंट्री करें।