गुरुग्राम की सड़के हुई वन–वे, घर से निकलने से पहले जान लें पूरा रूट
Gurugram News Network- गुरुग्राम में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने कई सड़कों को वन-वे कर दिया है। यह रूट डायवर्जन प्लान शनिवार सुबह यानी 14 अक्टूबर से ही लागू हो जाएगा। इस नए रूट प्लान के कारण शहरवासियों को पहले दिन काफी परेशानी हो सकती है। ऐसे में शहरवासियों से गुरुग्राम पुलिस ने अपील की है कि वह घर से निकलने से पहले इस नए रूट डायवर्जन प्लान को देख लें और इसके बाद ही अपने घर से निकलें।
दरअसल, पुराने गुरुग्राम में जाम लगने की समस्या काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है। इस जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने नया रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। शनिवार से लागू होने वाला यह प्लान अगले आदेशों तक लागू रहेगा। गुरुग्राम पुलिस ने राजीव चौक से सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, अग्रवाल धर्मशाला चौक, मोर चौक, सेठी चौक पर यह बदलाव किया है। इन सड़कों को वन-वे कर दिया गया है।
नए रूट प्लान के मुताबिक, राजीव चौक से बस स्टैंड जाने वाले वाहन चालक जेल रोड से दाहिने न मुड़कर सोहना चौक से दायें मुड़कर बस स्टैंड की तरफ जाएंगे। इसी तरह सदर बाजार की तरफ से राजीव चौक जाने वाले वाहन चालक सोहना चौक से सीधा न चलकर बाये मुड़कर अग्रवाल धर्मशाला चौक से मोर चौक होते हुए जेल चौक से राजीव चौक की तरफ जाएंगे।
बस स्टैंड की तरफ से सोहना चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालक अग्रवाल धर्मशाला चौक से सीधे न जाकर मोर चौक से होते हुए सेठी चौक से होते हुए आगे जाएंगे। वहीं, पटेल नगर की तरफ से सदर बाजार की तरफ जाने वाले वाहन चालक मोर चौक से दाहिने न मुड़कर सेठी चौक से होते हुए सदर बाजार की तरफ जाएंगे। गुरुग्राम पुलिस ने इस डायवर्जन को शनिवार सुबह से लागू करने के निर्देश दिए हैं।