Gurugram News Network- गांव तिघरा में झगड़ा रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर एक युवक ने हंगामा कर दिया। आरोपी ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की बल्कि उनकी वर्दी फाड़ते हुए गोली मारने की भी धमकी दे दी। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ईआवी 293 पर तैनात ईएसआई पवनवीर ने बताया कि वह ईआरवी पर इंचार्ज हैं। उन्हें वीरवार की देर रात सूचना मिली थी कि गांव तिघरा में धर्मेंद्र कुमार को उसका मकान मालिक घर में नहीं घुसने नहीं दे रहा है। सूचना के बाद ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। जहां पर सूचना देने वाला धर्मेंद्र नशे की हालत में मिला। पुलिस को मकान मालिक ने बताया कि धर्मेंद्र शराब के नशे में धुत है वह अन्य किराएदारों को भी नशे में हंगामा करके परेशान करेगा इसलिए उसको अंदर जाने के लिए मना किया है।
अभी पुलिसकर्मी नशे में धुत धर्मेंद्र को समझाने का प्रयास करने लगे तो वह भड़क गया। पुलिसकर्मियों से गाली गलौज करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी देने लगा। नशे में वह भागने लगा तो लड़खड़ाकर गिर गया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद करते हुए उठाया। जैसे ही पुलिसकर्मी उसकी मदद के लिए आगे बढ़े और नशे में धुत धर्मेंद्र को उठाने लगे तो आरोपी ने एसपीओ पृथ्वीराज की उंगली पर काट लिया। ईएसआई पवनवीर की वर्दी फाड़ दी। इस पर उसे काबू कर लिया गया और सेक्टर-56 थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में ईएसआई पवनवीर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी धर्मेंद्र मूल रूप से झांसी का रहने वाला है और छह साल से तिघरा में किराए पर रह रहा है। यहां वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।