सोहना रोड़ पर जल्द शुरु होगा टोल प्लाजा, गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
Gurugram News Network – गुरुग्राम सोहना रोड़ पर जल्द ही टोल प्लाजा शुरु होने की उम्मीद है । सोहना रोड़ पर चल रहे निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं । गुरुग्राम सोहना रोड़ पर भोंडसी के पास 22 लेन का टोल प्लाजा लगभग बनकर तैयार है । अब इसके बाकी काम में तेजी लाने की तैयारी है । उम्मीद है कि टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने की प्रक्रिया इसी साल दिसंबर से शुरु हो जाएगी । टोल प्लाजा पर गाडियों से लिया जाने वाला टैक्स कितना होगा अभी इसके रेट तय नहीं हो पाए हैं । दरों को तय करने के लिए अप्रूवल NHAI के पास भेज दिया गया है । ये टोल प्लाजा पूरी तरह से फास्टैग सुविधा से लेस होगा ।
टोल प्लाजा पर होंगे रेस्ट रुम
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि टोल के दोनों तरफ रेस्ट रुम का भी निर्माण किया जा रहा है ताकि यहां से गुरजने वाले वाहन चालकों के लिए बाथरुम की व्यवस्था हो सके । इसके अलावा टोल प्लाजा पर रंग रोगन व सिस्टम लगाने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा । इसके अलावा टोल प्लाजा पर पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाएगी । टोल प्लाजा पर टोल चार्ज संबंधी बोर्ड लगाए जाएंगे और यहां एंबुलेंस को पार्क किए जाने की व्यवस्था के साथ साथ फर्स्टएड रुम भी बनाया जाएगा ।
इसलिए लिया जाएगा टोल
सोहना रोड़ पुराने ज़माने में दिल्ली से जयपुर जाने के लिए एकमात्र सड़क हुआ करती थी । नेशनल हाइवे नंबर 8 (अब नेशनल हाइवे 48 है) के बनने के बाद सोहना रोड़ को अलवर रोड़ के नाम से भी जाना जाने लगा । इस रोड़ पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए अब इस रोड़ पर अंडरपास और कई फ्लाइओवर का काम चल रहा है जो अगले साल तक पूरा होने की संभावना है । सोहना रोड़ पर राजीव चौक के बाद इस्लामपुर में छोटा फ्लाइओवर बनाया जा रहा है उसके बाद सुभाष चौक पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है । सुभाष चौक के बाद बादशाहपुर तक 5.5 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड फ्लाइओवर बनाया जा रहा है । बीएसएफ से भोंडसी तक फ्लाइओवर, भोंडसी से आगे दमदमा रोड़ तक छोटा फ्लाइओवर बनाया जा रहा है । इसके अलावा घामडोज, अलीपुर, सोहना की ढाणी के पास और धुनेला के पास फ्लाइओवर बनाए जाए रहे हैं । इन्हीं सब के रखरखाव के लिए भोंडसी में टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है । एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर बेहतर सुविधा चाहिए तो टोल तो देना ही होगा ।
दो पैकेज में चल रहा है काम
सोहना रोड़ पर दो पैकेज में फ्लाइओवर्स का काम किया जा रहा है जिसके चलते इस रोड़ पर काम जल्दी होने की संभावना है । पहला पैकेज गुरुग्राम के राजीव चौक से बादशाहपुर के बीच काम चल रहा है । इस हिस्से में अभी तक लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है । बाकी के काम को अगले साल मई महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है । इस प्रोजेक्ट का दूसरा पैकेज बादशाहपुर से सोहना का है । दूसरे पैकेज में लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है ।