दिल्ली पुलिस का ASI था गैंगस्टर का गुर्गा
Gurugram News Network- अक्सर चोरी समेत अन्य मामलों में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने 50 लाख रुपए की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस के ASI को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के गैंग का गुर्गा था और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात था।
4 अगस्त को खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में करीब 50 लाख रुपए की चोरी हुई थी। कंपनी के इस फ्लैट में चोरी का पता लगने के बाद पुलिस ने शिकायत मिलते ही 21 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-31 को सौंपी गई थी। जांच के दौरान अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद ने लगरपुरिया गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी विकास लगरपुरिया के गुर्गे हैं। इसमें तीन का आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि एक दिल्ली पुलिस में ASI विकास गुलिया है। तीन अन्य आरोपियों की पहचान नजफगढ़ निवासी दारा सिंह उर्फ़ धारे, अमित उर्फ मीता व उत्तर प्रदेश निवासी अभिनव के रूप में हुई है।
धारे पर 30, अभिनव पर 2 व मीता पर 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ASI विकास गुलिया और गैंगस्टर विकास दोनों एक ही गांव के निवासी हैं। कुछ दिन पहले ही विकास गुलिया को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन मिली थी और दिल्ली के वजीराबाद में यह ट्रेनिंग पर चल रहा था। साल 2010 में यह कांस्टेबल के पद पर दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। गैंगस्टर और ASI दोनों बचपन के दोस्त हैं। एक बार गैंगस्टर ने विकास गुलिया के कहने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में सरेंडर भी किया था।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने चोरी किए गए 50 लाख रुपए में से 15 लाख रुपए गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को व 10 लाख रुपए ASI विकास गुलिया को दिए थे। शेष राशि को तीनों ने आपस में बांट लिया था। पूछताछ में तीन अन्य आरोपियों की भी वारदात में संलिप्तता मिली है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।