अच्छी ख़बर – अब गुरुग्राम में नहीं हो रही कोरोना से मौत – देखिए आज कितने केस आए ?
Gurugram News Network – शनिवार को भी गुरुग्राम से कोरोना को लेकर राहत भरी ख़बर आई जहां लगातार आंठवे दिन गुरुग्राम में कोरोना की वजह से कोई मौत नहीं हुई । शनिवार को गुरुग्राम में मात्र 8 कोरोना के नए केस सामने आए जबकि 6 कोरोना मरीज़ पिछले 24 घंटो में ठीक हुए हैं ।
गुरुग्राम में अब कोरोना के कुल मामले बढकर 1,80,789 हो गए हैं जिनमें से 1,79,798 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में अब कुल 72 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं जिनमें से 58 मरीज़ तो होम आइसोलेशन में है जबकि सिर्फ 14 मरीज़ अस्पताल में इलाज करा रहे हैं । गुरुग्राम में अब तक कुल 919 कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है ।
शनिवार को गुरुग्राम में 3,678 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,898 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 780 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए । शनिवार तक 1,452 व्यक्तियों को सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
शनिवार को गुरुग्राम में 4,104 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगी जबकि 9,177 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी । गुरुग्राम में अब तक कुल 16,41,919 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है ।