Gurugram News Network – जल्दी अमीर बनने और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए अमेटी यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपने साथी के साथ मिलकर कैब ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी ने ड्राइवर को पीटने के बाद उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया। धनकोट चौकी पुलिस शिकायत मिलते ही हरकत में आई और मामले में संलिप्त दो आरोपियों को द्वारका एक्सप्रेसवे से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव मांकडौला निवासी रोहित सहरावत व पचगांव निवासी रोहन के रूप में हुई है।
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों ही आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।उन्होंने ऐप के जरिए पहले उबर कैब बुक की और जब कैब मौके पर पहुंची तो उन्होंने ड्राइवर से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने कैब ड्राइवर को भी बंधक बना लिया था। उसके डेबिट कार्ड से 15 हजार रुपए निकाले और क्रेडिट कार्ड से उन्होंने शॉपिंग करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने ड्राइवर का मोबाइल, चांदी का कंगन भी छीन लिया था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रोहन अमेटी यूनिवर्सिटी में बीए इंग्लिश ऑनर्स का छात्र है। वहीं, आरोपी रोहित सहरावत पर पहले भी राजेंद्रा पार्क थाने में मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है।
आपको बता दें कि धनकोट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 29 अक्टूबर की देर रात को आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। 31 अक्टूबर को कैब ड्राइवर ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसके बाद पुलिस ने देर शाम को ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें आज अदालत में पेश किया गया है।