Gurugram News Network – आम तौर पर दो वाहनों की दुर्घटना होने के दौरान एक वाहन मौके से भाग जाता है जिसका दूसरा वाहन चालक नंबर तक नोट नहीं कर पाता, लेकिन इस बार एक पिकअप चालक ने पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल(ERV) को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हैरत की बात यह है कि इस घटना के दौरान ERV में मौजूद पुलिसकर्मी देखते रह गए। यहां तक कि पुलिसकर्मी पिकअप का नंबर तक नोट नहीं कर पाए। सोहना सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में EASI हंसाराम ने बताया कि वह ERV पर बतौर इंचार्ज नियुक्त हैं। 30 अक्टूबर को वह चालक सिपाही जितेंद्र सिंह, SPO बिरेंद्र सिंह के साथ डयूटी पर थे। शाम करी साढ़े पांच बजे वह गांव किरणकी के पास मौजूद थे कि कंट्रोल रूप से उन्हें फोन आया और VT का वीकली डाटा पूछा।
इस पर उन्होंने ERV को सड़क किनारे रुकवा दिया और जानकारी देने लगे। कुछ ही दूर में घोड़ा फार्म की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी आई जिसने सड़क किनारे खड़ी ERV को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना में ERV में काफी अधिक नुकसान हुआ। उन्होंने थाना पुलिस को बताया कि वह पिकअप का नंबर तक नोट नहीं कर पाए। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।