अपहरण कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार,पांच वारदातों का हुआ खुलासा
जल्दी अमीर बनने के लिए नौकरी छोड़ लूटपाट की शुरू,तीनों ने मिलकर बनाया था गैंग
Gurugram News Network-अपहरण कर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गुरुग्राम अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने जल्दी अमीर बनने के लिए नौकरी छोड़कर लूटपाट करना शुरू किया था।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करतार निवासी गांव डूंगरी जिला नूंह, कुलदीप ग्रेवाल निवासी गांव साशोली जिला झज्जर और दीपक निवासी गांव उरलाना, जिला पानीपत के रूप हुई।पुलिस ने आरोपियों वारदात में शामिल कार और 15 हजार नकदी बरामद की है।
एसीपी अपराध वरुण दहिया ने बताया कि तीनों आरोपी एक निजी कंपनी में बतौर रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करते थे।तभी उनकी आपस में दोस्ती हुई थी।जल्दी अमीर बनने के लिए तीनों ने नौकरी छोड़कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का प्लॉन बनाया। आरोपी कुलदीप अपने भाई की आई-20 गाङी लेकर आया और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में पांच वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया।इनमें एक वारदात महिपालपुर दिल्ली और चार वारदातें गुरुग्राम में की गई।
तीन अप्रैल को दिया था वारदात को अंजाम
बता दे कि बदमाशों ने तीन अप्रैल को साढ़े चार बजे अपने घर जाने के लिए एक युवक ड्यूटी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था।कुछ समय बाद एक सफेद रंग की आई-20 कार आकर पीड़ित के पास रूकी। कार में बैठे बदमाशों ने पीड़ित से रास्ता पूछने के बहाने बात ही और जबरदस्ती कार में खींच कर अपरहरण कर लिया। कार में हाथ-पैर बांध कर सीटों के बीच में डालकर मारपीट करनी शुरू कर दी। 30 हजार रुपए लूटने के बाद 20 हजार रुपये भी खाते में ट्रांसफर करवाए थे।लगभग दो घंटे के बाद आरोपी पीड़ित को छोड़कर फरार हो गए थे।