ढाबे पर बेचते थे पंप से सस्ता डीजल-पेट्रोल, CM फ्लाइंग ने मारा छापा
Gurugram News Network- यदि हम कहें कि पेट्रोल पंप से सस्ता डीजल व पेट्रोल एक ढाबे पर बिक रहा है तो आपको यकीन नहीं होगा। CM फ्लाइंग ने सोहना-पलवल रोड पर ऐसे ही एक ढाबे का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने चोरी का 1400 लीटर डीजल व पेट्रोल बरामद किया है।
CM फ्लाइंग के DSP इंद्रजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंप पर जाने वाले टैंकर से डीजल व पेट्रोल चोरी किया जा रहा है। इसे सोहना-पलवल रोड पर एक बंद पडे ढाबे पर निकाला जाता है, जिसे ढाबा मालिक द्वारा पंप से सस्ते रेट पर बेचा जा रहा है।
सूचना मिलते ही CM फ्लाइंग व फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर छापा मारा जहां एक टैंकर से डीजल निकालने की तैयारी की जा रही थी। यहां से टीम ने टैंकर चालक भरतपुर राजस्थान निवासी जाहिद, सह चालक नूहं के गांव खोल निवासी वकील व सांचौली सोहना निवासी यूसुफ को गिरफ्तार किया है। युसूफ ढाबा मालिक कृष्ण कुमार का नौकर है जो यह तेल खरीद रहा था।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह एंजिल्स प्लेस इंटरनेशनल स्कूल के पास बंद ढाबे पर यह तेल टैंकर से निकालते थे। डीजल को वह 65 रुपए लीटर के अनुसार बेचते थे। इसके अलावा यह LPG सिलेंडर की गाड़ियों से भी कमर्शियल सिलेंडर में से गैस निकालकर खाली सिलेंडरों में भर लेते थे। टीम ने यहां से पांच ड्रम में एक हजार लीटर डीजल, 400 लीटर पेट्रोल, 3 भरे हुए कमर्शियल सिलेंडर व 20 खाली कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए हैं। टीम ने सोहना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।