Gurugram Corona Update – कोरोना से मौत होने के बावजूद भी रिकवरी तेज़
Gurugram News Network- शहर में कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बावजूद भी रिकवरी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वीरवार को जिले में 3 संक्रमितों की मौत हो गई। वीरवार को जिले में कोरोना के 896 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 1446 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, वीरवार को ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया और न ही जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस है। जिले में ओमिक्रॉन के कुल 109 केस हो गए हैं।
गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 5,175 एक्टिव केस हो गए हैं जिनमें से 5,072 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 103 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,51,026 हो गई है जिनमें से कुल 2,44,880 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 971 मरीजों की मौत हो चुकी है। वीरवार को गुरुग्राम में 6,738 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 5,510 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,228 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 2,669 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।
वीरवार को गुरुग्राम में 1,556 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 6,219 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। 1,323 को बूस्टर डोज़ दी गई है। गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 48,09,136 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।