Gurugram News Network – सिक्योरिटी गार्ड से हथियार के बल पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को अपराध शाखा मानेसर ने काबू कर लिया है।आरोपियों की पहचान सचिन उर्फ शिवा (उम्र 22 वर्ष), शीलू उर्फ पवन (उम्र 21वर्ष) व ईशु उर्फ विशाल (उम्र 20 वर्ष) सभी निवासी बदशाहपुर (गुरुग्राम) के रूप में हुई। आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया था जिनसे दो बाइक एक मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार को बरामद कर लिया है। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि 28 सितंबर को उन्होंने खेड़की दौला थाना एरिया में बाइक पर जा रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को रुकवाया था और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड से बाइक,मोबाइल, नकदी छीन ली थी व वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
खेड़की दौला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच अपराध शाखा मानेसर को सौंपी गई थी जिसके बाद 1 अक्टूबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई बाइक के साथ-साथ लूटी गई बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद की है। पूछताछ में अभी सामने आया कि आरोपियों ने पहली बार वारदात को अंजाम दिया था। मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।