Gurugram News Network – दिल्ली से हेरोइन लाकर गुरुग्राम में सप्लाई करने वाले एक नाइजीरियन को अपराध शाखा फरुखनगर ने काबू किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 160 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। आरोपी का कोई पासपोर्ट व वीजा वैलिड नहीं था जिसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपराध शाखा फरुखनगर टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान फर्नान्डो बेंज (नाईजीरिया) के रूप में हुई।पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ बरामद होने और व आरोपी के पास वैध वीजा न होने पर इसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि इसके पास 14 जुलाई 2021 से 13 जनवरी 2022 तक का वीजा था, किन्तु उसके बाद भी यह दिल्ली में रह रहा था। ये पिछले करीब 6 महीनों से दिल्ली व गुरुग्राम में हेरोईन बेचने का काम कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा इसके कब्जे से बरामद की गई 160 ग्राम हेरोईन को यह गुरुग्राम में बेचने आया था। इसी दौरान पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।